India Languages, asked by easygangster17, 9 days ago

(ग) 'मानस में भूकंप उठा' से लेखक का क्या अभिप्राय है? है?​

Answers

Answered by sakshimane92561
0

Answer:

विज्ञान के मुताबिक पृथ्वी की आंतरिक हलचल के कारण भूकंप आते हैं। प्राचीन ऋषियों, विद्वानों ने भी अनेक ग्रंथों में धरती के कंपन का उल्लेख किया है। कहते हैं कि जब राम-रावण का युद्ध हुआ, कुरुक्षेत्र में रण का आगाज हुआ तो भूमि डोलने लगी थी। भूमि का डोलना शुभ नहीं माना जाता।

ऐसा अनेक ग्रंथों में जिक्र आता है कि जब धरती पर पाप बढ़ने लगता है तो उसमें कंपन होने लगता है। पौराणिक मान्यता है कि जहां शुभ काम होते हैं, जहां के लोग परोपकार करते हैं, बुरे कामों से दूर रहते हैं, जहां शराब, जुआ, लालच जैसी बुराइयां नहीं होतीं, वहां के लोगों से धरती ही नहीं बल्कि परमात्मा भी प्रसन्न रहते हैं।

Similar questions