(ग) नागा लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर संदेश किस प्रकार भेजते हैं?
Answers
Answered by
1
Answer:
जब से मानव ने बोलना और लिखना सीखा है तभी से ही वह अपने विचारों को एक दूसरे के साथ साझा करता आया है. इंटरनेट के इस युग में अगर आपके दिमाग में कोई आईडिया आता है तो आप तुरंत उसे टेक्नोलॉजी के विभिन्न माध्यम जैसे एसएमएस, सोशल मीडिया, ईमेल, फोन और वीडियो कॉल के जरिये अपने दोस्तों और करीबियों से तुरंत शेयर कर लेते हैं.
फिर चाहे वह सात समंदर पार अमेरिका में बैठा हो या फिर आपके बगल में!
Answered by
0
Answer:
बिना डुलाए ना मिले ज्यों पंखा की पौन॥ भावार्थ: वृंद कवि कहते हैं कि विद्या और धन बिना मेहनत के कोई भी प्राप्त नहीं कर सकता है। अर्थात् विद्या और धन परिश्रम से ही प्राप्त किया जाता है। बिना परिश्रम किए कोई प्राप्त नहीं कर पाता है, जिस प्रकार पंखा को हिलाए अर्थात् डुलाए बिना उससे हवा का सुख प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
Similar questions