Hindi, asked by rk4742480, 2 months ago

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक रंगोली पहुंँचाने का श्रेय किसको जाता है?​

Answers

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक रंगोली पहुंँचाने का श्रेय किसको जाता है ?

उतर :- गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक रंगोली पहुंँचाने का श्रेय मिर्जापुर जिले 34 विद्यालयों के 37 सौ विद्यार्थियों को जाता है l इन्होंने एकजुट होकर 39 हजार 125 वर्ग मीटर की विशाल रंगोली बनाकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की दावेदारी पेश कर दी है । यह आयोजन राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर बुधवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया ।

इससे पहले पुणे के एक कॉलेज द्वारा 24 हजार वर्ग मीटर में रंगोली बनाने का रिकार्ड है । 39 हजार 125 वर्ग मीटर में बनने वाली इस रंगोली का थीम ‘बूथ पर जाते लोग’ रखा गया ।

Answered by shanaparveen1
0

Answer:

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक रंगोली पहुंचने का श्रेय विजय लक्ष्मी मोहन को जाता है, जिन्होन 3 अगस्त 2003 को अपना रिकॉर्ड दरज किया |

Similar questions