Hindi, asked by naziyashaik100, 3 months ago

गोनू झा की आंखों में चमक आ गई सही या गलत​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ गोनू झा की आंखों में चमक आ गई सही या गलत​।

➲ सही

✎... जब राजा के दरबार में एक व्यापारी अपना संदूक लेकर आया था और उसने राजा के को बताया कि वह राजा के लिये एक अद्भुत उपहार लाया है, लेकिन पहले आपको या आपके दरबार में किसी ज्ञानी को ये बताना पडेगा कि इस संदूक में क्या है। जब कोई नहीं बता पाया तो राजा ने गोनू झा को बुलाया और गोनू झा ने व्यापारी से पूछा कि क्या आप रात में भी पेड़ों पर तरह तरह के फूल खिला सकते हैं तो व्यापारी अहंकार से बोला, क्यों नहीं मेरे पेड़ रात में ही अच्छे लगते हैं और उनके रंग-बिरंगे फूल देखते ही बनते हैं। यह सुनकर गुरु जी आपकी आँखों में चमक आ गई और संदूक में क्या है, इसका अंदाजा गोनू झा को हो गया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions