Hindi, asked by mansikhetan22, 10 months ago

ग) निकोबारी जनजाति कि आदिम संस्कृति के बारे में आप क्या जानते हैं?

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

भारत को "विभिन्नता में एकता" वाला देश कहा जाता है. यहाँ की जनसंख्या का 70% भाग आज भी गावों में रहता है. भारत में कुछ जनजातियां आज भी आदिम काल में जी रहीं हैं. इन्हीं जनजातियों में है जारवा जनजाति.  यह जनजाति, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की 6 आदिवासी जनजातियों में से एक है. इस जनजाति का सम्बन्ध “नेग्रिटो समुदाय” की जनजाति से है. वर्तमान में यह जनजाति मध्य अंडमान के पश्चिमी भाग और दक्षिण अंडमान के इलाके में रहती है.

यह जनजाति आज भी झुण्ड में रहकर शिकार करती और भोजन को इकठ्ठा करती है. जिस जगह पर जारवा जनजाति रहती है उसको 1979 में अधिसूचना के द्वारा ट्राइबल रिज़र्व एरिया घोषित किया गया था.

Attachments:
Answered by suman5420
1

यह जनजाति, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की 6 आदिवासी जनजातियों में से एक है. इस जनजाति का सम्बन्ध “नेग्रिटो समुदाय” की जनजाति से है. वर्तमान में यह जनजाति मध्य अंडमान के पश्चिमी भाग और दक्षिण अंडमान के इलाके में रहती है. यह जनजाति आज भी झुण्ड में रहकर शिकार करती और भोजन को इकठ्ठा करती है.

Similar questions