Hindi, asked by anjalirathore133q, 1 day ago

गाना में किस शब्द का त्रिवेणी संगम नहीं होता है?

Answers

Answered by vikasbarman272
0

लता मंगेशकर के गानों में तान का त्रिवेणी संगम नहीं होता है l

  • यह प्रश्न भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर नामक पाठ से लिया गया है I इस पाठ के लेखक कुमार गंधर्व है I
  • लता मंगेशकर के गानों में स्वर, लय और शब्दार्थ का त्रिवेणी संगम होता है l
  • लता के गायन में सामंजस्य है। उनकी वाणी में अद्भुत माधुर्य, मस्ती और लोच आदि है। उनका उच्चारण मधुर अनुनाद से पूर्ण है।
  • लता की वाणी में पवित्रता है। जीवन के प्रति लता का दृष्टिकोण उनके गायन की पवित्रता में परिलक्षित होता है। लता के स्वर में कोमलता और आकर्षण है।
  • उनके गीत के किन्हीं दो शब्दों के बीच के अंतर को स्वरों की आलाप बड़ी खूबसूरती से भर देता है।

For more questions

https://brainly.in/question/9279545

https://brainly.in/question/29072807

#SPJ1

Similar questions