Hindi, asked by muzammilhusain494, 5 months ago

(ग) निम्नलिखित वाक्यों को भाववाच्य में बदलिए-
1. बच्चे पहाड़ पर नहीं चढ़ते।
2. हम प्रतिदिन नहाते हैं।
3. बच्चे शांत बैठे हैं।
4. क्या वे लिखेंगे?
5. मैं
पुस्तक नहीं पढ़ सकता।
6. साहिल सो रहा है
7. पक्षी रात में सोते हैं।
8. अजय दवाई लाएगा।​

Answers

Answered by himaniantil13
1

Answer:

बच्चों से पहाड़ पर नहीं चढ़ा जाता

हम से प्रतिदिन नहाया जाता है

बच्चों द्वारा शांत बैठा गया है

क्या उन से खेला जाएगा

मुझसे पुस्तक नहीं पढ़ी जा सकती

साहिल से सोया जा रहा है

पक्षी से रात में सोया जाता है

अजय द्वारा दवाई लाई जाएगी

Similar questions