Hindi, asked by priyanshumishra28, 6 hours ago

(ग) निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त समुच्चयबोधक शब्दों को रेखांकित करके वाक्यों के सामने लिखिए
1. राघवन बचपन में स्कूल नहीं जा पाया क्योंकि कारखाने में मजदूरी करता था। 2. सत्यार्थी जी एवं अग्निवेश ने मिलकर 'बंधुआ मुक्ति मोर्चा' की स्थापना की थी। 3. वे बच्चों से प्यार करते हैं इसलिए उनका बचपन बचाना चाहते हैं। 4. अधिक परिश्रम करो ताकि सफल हो जाओ।​

Answers

Answered by Anonymous
60

Answer:

उत्तर :-

(ग) निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त समुच्चयबोधक शब्दों को रेखांकित करके वाक्यों के सामने लिखिए

↝ 1. राघवन बचपन में स्कूल नहीं जा पाया क्योंकि कारखाने में मजदूरी करता था।

  • समुच्चयबोधक = क्योंकि

↝ 2. सत्यार्थी जी एवं अग्निवेश ने मिलकर 'बंधुआ मुक्ति मोर्चा' की स्थापना की थी।

  • समुच्चयबोधक = एवं

↝ 3. वे बच्चों से प्यार करते हैं इसलिए उनका बचपन बचाना चाहते हैं।

  • समुच्चयबोधक = इसलिए

↝ 4. अधिक परिश्रम करो ताकि सफल हो जाओ।

  • समुच्चयबोधक = ताकि

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अधिक जानकारी :-

समुच्चयबोधक -

↝ ऐसे शब्द जो दो या दो से अधिक शब्द, वाक्य या वाक्यांशों को जोड़ने का काम करते हैं, वे शब्द समुच्चयबोधक कहलाते हैं इन समुच्चयबोधक शब्दों को योजक भी कहा जाता है।

समुच्चयबोधक के प्रकार

समुच्चयबोधक मुख्यतः दो प्रकार के होते है।

  • → 1. समानाधिकरण समुच्चयबोधक 
  • → 2. व्यधिकरण समुच्चय बोधक

(1) समानाधिकरण समुच्चयबोधक

↝ जो पद या अव्यय मुख्य वाक्यों को जोड़ते हैं उन्हें समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं जहाँ पर और, तो आते हैं वहाँ पर समानाधिकरण समुच्चयबोधक होता है।

समानाधिकरण समुच्चयबोधक के उदाहरण :-

  • ➤ सुनन्दा खड़ी थी और अलका बैठी थी।
  • ➤ ऋतेश गायेगा तो ऋतु तबला बजाएगी।

समानाधिकरण समुच्चयबोधक के भेद :-

समानाधिकरण समुच्चयबोधक के 6 उपभेद होते हैं

  • → (1) संयोजक समानाधिकरण
  • → (2) विभाजक समानाधिकरण
  • → (3) विकल्पसूचक समानाधिकरण
  • → (4) विरोधदर्शक समानाधिकरण
  • → (5) परिणामदर्शक समानाधिकरण
  • → (6) वियोजक समानाधिकरण

(2) व्यधिकरण समुच्चय बोधक :-

↝ जिन शब्दों से किसी वाक्य के प्रधान से आश्रित उपवाक्यों को परस्पर जोड़ते हैं उन्हें व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।

व्यधिकरण समुच्चयबोधक के उदाहरण :-

  • ➤ वह मेरे पास आया था ताकि सहायता मांग सके।
  • ➤ अगर कुछ बनना है तो स्कूल जाओ।
  • ➤ राम मुझे पसंद है इसलिए कि वह सुंदर है।

व्यधिकरण समुच्चयबोधक के भेद :-

व्यधिकरण समुच्चयबोधक के 4 भेद होते हैं

  • → (1) कारणसूचक व्यधिकरण समुच्चय बोधक
  • → (2) संकेतसूचक व्यधिकरण समुच्चय बोधक
  • → (3) उद्देश्यवाचक व्यधिकरण समुच्चय बोधक
  • → (4) स्वरूपवाचक व्यधिकरण समुच्चय बोधक

संबंधित अन्य प्रश्न :-

निम्नलिखित वाक्य में से अव्यय पहचान कर उसका भेद लिखिए।

i. पिता बेटे को खोजने जा ही रहे थे कि वह घर आ गया।

↝ https://brainly.in/question/30098909


BrainlyPopularman: Nice
Answered by pragyarani2801
3

Answer:

Answer:

⚘ उत्तर :-

(ग) निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त समुच्चयबोधक शब्दों को रेखांकित करके वाक्यों के सामने लिखिए

↝ 1. राघवन बचपन में स्कूल नहीं जा पाया क्योंकि कारखाने में मजदूरी करता था।

➢ समुच्चयबोधक = क्योंकि

↝ 2. सत्यार्थी जी एवं अग्निवेश ने मिलकर 'बंधुआ मुक्ति मोर्चा' की स्थापना की थी।

➢ समुच्चयबोधक = एवं

↝ 3. वे बच्चों से प्यार करते हैं इसलिए उनका बचपन बचाना चाहते हैं।

➢ समुच्चयबोधक = इसलिए

↝ 4. अधिक परिश्रम करो ताकि सफल हो जाओ।

➢ समुच्चयबोधक = ताकि

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ अधिक जानकारी :-

☼ समुच्चयबोधक -

↝ ऐसे शब्द जो दो या दो से अधिक शब्द, वाक्य या वाक्यांशों को जोड़ने का काम करते हैं, वे शब्द समुच्चयबोधक कहलाते हैं इन समुच्चयबोधक शब्दों को योजक भी कहा जाता है।

☼ समुच्चयबोधक के प्रकार

समुच्चयबोधक मुख्यतः दो प्रकार के होते है।

→ 1. समानाधिकरण समुच्चयबोधक 

→ 2. व्यधिकरण समुच्चय बोधक

★ (1) समानाधिकरण समुच्चयबोधक

↝ जो पद या अव्यय मुख्य वाक्यों को जोड़ते हैं उन्हें समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं जहाँ पर और, तो आते हैं वहाँ पर समानाधिकरण समुच्चयबोधक होता है।

★ समानाधिकरण समुच्चयबोधक के उदाहरण :-

➤ सुनन्दा खड़ी थी और अलका बैठी थी।

➤ ऋतेश गायेगा तो ऋतु तबला बजाएगी।

★ समानाधिकरण समुच्चयबोधक के भेद :-

समानाधिकरण समुच्चयबोधक के 6 उपभेद होते हैं

→ (1) संयोजक समानाधिकरण

→ (2) विभाजक समानाधिकरण

→ (3) विकल्पसूचक समानाधिकरण

→ (4) विरोधदर्शक समानाधिकरण

→ (5) परिणामदर्शक समानाधिकरण

→ (6) वियोजक समानाधिकरण

★ (2) व्यधिकरण समुच्चय बोधक :-

↝ जिन शब्दों से किसी वाक्य के प्रधान से आश्रित उपवाक्यों को परस्पर जोड़ते हैं उन्हें व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।

★ व्यधिकरण समुच्चयबोधक के उदाहरण :-

➤ वह मेरे पास आया था ताकि सहायता मांग सके।

➤ अगर कुछ बनना है तो स्कूल जाओ।

➤ राम मुझे पसंद है इसलिए कि वह सुंदर है।

★ व्यधिकरण समुच्चयबोधक के भेद :-

व्यधिकरण समुच्चयबोधक के 4 भेद होते हैं

→ (1) कारणसूचक व्यधिकरण समुच्चय बोधक

→ (2) संकेतसूचक व्यधिकरण समुच्चय बोधक

→ (3) उद्देश्यवाचक व्यधिकरण समुच्चय बोधक

→ (4) स्वरूपवाचक व्यधिकरण समुच्चय बोधक

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-

निम्नलिखित वाक्य में से अव्यय पहचान कर उसका भेद लिखिए।

i. पिता बेटे को खोजने जा ही रहे थे कि वह घर आ गया।

↝ https://brainly.in/question/30098909

Similar questions