ग. नेता जी की मूर्ति किसने और कहां लगवाई थी?
If your answer will collect I will mark it BRANELIST
Answers
Answered by
14
Answer:
उस क़स्बे की नगरपालिका ने शहर के मुख्य बाज़ार के मुख्य चौराहे पर नेता जी सुभाषचंद्र बोस की एक संगमरमर की प्रतिमा लगवा दी . यह प्रतिमा क़स्बे के ही हाई स्कूल के एक ड्राइंग मास्टर मास्टर मोतीलाल जी द्वारा बनायीं गयी थी . मूर्ति सुन्दर थी
Answered by
1
नगरपालिका ने बाज़ार के मुख्य चौराहे पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की मूर्ति स्थापित की थी।
- मूर्ति बनाने के लिए नगरपालिका का बजट सीमित था उस कारण नगरपालिका ने मूर्ति बनाने का कार्य वहां के स्थानीय स्कूल के ड्राइंग मास्टर मोतीलाल जी को दिया।
- जब मोतीलालजी को पता चला कि यह कार्य उन्हें दिया गया है तो वे अति प्रसन्न हुए।
- मूर्ति पर चश्मा नहीं था तो यह बात कैप्टन साहब को पसंद नहीं आयी इसलिए वे रोज नेताजी की मूर्ति का चश्मा बदलते थे। यदि कोई ग्राहक नेताजी की मूर्ति कर लगे चश्मे जैसा चश्मा मांगता तो से उसे वहीं चश्मा देकर मूर्ति का चश्मा बदल देते थे।
- मूर्ति संगमरमर की थी परन्तु उस कर असली चश्मा देखकर हालदार साहब चकित हो गए।
Similar questions