Environmental Sciences, asked by vishwasmangal635, 7 months ago

गुन्टर जरीब का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

here is ur answer

Explanation:

जरीब (جریب‎) लम्बाई नापने की एक इकाई है, साथ ही जिस जंजीर से यह दूरी नापी जाती है उसे भी जरीब कहते हैं। एक जरीब की मानक लम्बाई 66 फीट अथवा 22 गज अथवा 4 लट्ठे (Rods) होती है। जरीब में कुल 100 कड़ियाँ होती हैं, इस प्रकार प्रत्येक कड़ी की लम्बाई 0.6 फ़ुट या 7.92 इंच होती हैऔर इसमें सौ कड़ियाँ होती हैं।

10 जरीब की दूरी 1 फर्लांग के बराबर और 80 जरीब की दूरी 1 मील के बराबर होती है। 1 मील में 1.609 किलोमीटर होता है।

बनावट

जरीब, लोहे की कड़ियों की बनी होती है और इसके दोनों सिरों पर पीतल के हैंडल बने होते हैं।

Similar questions