गानेवाली चिया का सारांश अपने शब्दो मे तेरा।गाने वाली चिड़िया का सारांश
Answers
Explanation:
एक राजा था वह संगीत प्रेमी का राजमहल के पास वाले जंगल में एक गाने वाली चिड़िया रहती थी वह मधुर स्वर में गाती थी राजा उसका मधुर संगीत सुनाना चाहता था इसलिए चिड़िया ने दरबार में अपने मधुर स्वर में गाने लगी सभी मुक्त स्वर में जाने लगी सभी मुक्त हो जाई ए राजा ने सोने की पिंजरा बनवाया था और सभी सुख-सुविधाओं का प्रबंध किया कुछ दिन बाद चिड़िया को किसानों को याद आई उसने तुरंत चल पड़ी और मधुर गाना गाकर किसानों की कृषि किया राजा दुखी था वह जानकारी चिड़िया राजा के पास गई वहां मधुर स्वर में गाने लगी राजा खुश हुआ और उसने अपने पास रहने का अनुरोध किया तब चिड़िया ने राजा को यह सीख दी कि मजदूर और किसान है हमारे शुद्धता और अन्नदाता है उनकी सहायता करना हमारा कर्तव्य है उनके प्रति कृतज्ञ होना हमारा धर्म है राजा ने किया उसकी श्रमजीवी की महत्ता की प्रशंसा की उसने भी उनको कुछ करने का तद्भव
Answer:
hshdgdghdhshshsjhshdhshdhgdhsnsbwbshyd