Hindi, asked by vidhiraval2910, 7 months ago

(ग) नियमित अभ्यास करने के क्या फायदे हैं?
(घ) प्रेम रूपी धागे के टूटने का क्या परिणाम होता है?
(ङ) कवि रहीम ने सुई और तलवार का उदाहरण देकर क्या बताया है?
प्रश्नों के सही उत्तर पर सही
2.​

Answers

Answered by lavisha46
0

Answer:

  1. प्रेम का धागा का संबंधों को दर्शाता है अगर एक बार यह धागा टूट जाए तो वह पहले जैसा नहीं हो पाता क्योंकि उसने गांठें पड़ जाती है अर्थात उसमें अंधविश्वास और संदेह की दरारे पड़ जाती है।
  2. कवि सुई और तलवार का उदाहरण देकर हमें बताना चाहते हैं कि हमें बड़ी वस्तु के लोभ में आकर छोटी वस्तु को नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि जो काम एक सुई कर सकती है वह काम एक तलवार कभी नहीं कर सकती यदि हम तलवार से एक कपड़ा सीलेंगे तो वह कपड़ा फट जाएगा और यदि हम एक सुई से युद्ध लड़ने चलेंगे तो सोचिए क्या होगा कवि इस उदाहरण से हमें यह समझाना चाहते हैं कि हमें सभी के साथ अच्छा व्यवहार रखना चाहिए क्योंकि जीवन में हमें कभी भी किसी की भी जरूरत पड़ सकती है।
Answered by saloni90286186
0

Explanation:

( ग) अनियमित अभ्यास करने से शरीर स्वस्थ रहता है नियमित अभ्यास से आप पूरी तरह फिट महसूस करेंगे इससे शरीर ही नहीं मानसिक और भावनात्मक संतुलन भी बना रहेगा

( घ) रहिमन धागा प्रेम का , मत तोड़ो चटकाय । टूटे से फिर ना मिले , मिले गॉंठ परि जाय। अगर इसमें एक बार गांठ पड़ जाती है तो या फिर नहीं जुड़ता और अगर जुड़ता भी है तो इस में गांठ पड़ जाती है अर्थात प्रेम संबंध कठिनाई से जुड़ते हैं

(ड) रहिम ने अपने दोहे मे सागर मे स्थित लघु मात्रा मे कीचड वाले जल का वर्णन किया है इसके लिए रहीम सोए और तलवार का उदाहरण देते हुए कहते हैं जहां सोए का काम होता है वहां तलवार व्यर्थ हो जाती है इस प्रकार रहीम इस उदाहरण के माध्यम से समाज मैं सभी के सम्मान का संदेश देते हैं

Similar questions