Hindi, asked by rajrishav6472, 1 year ago

गुण नाम से ज्यादा बड़ा होता है। कैसे?

Answers

Answered by ArchitPathak
18

Answer:

क्योंकि गुण लोगों को उसके आचरण के बारे में बताता है और गुण ही

किसी व्यक्ति को कुख्यात अथवा प्रख्यात बनाता है नाम नही जैसे कि किसी का नाम राम तो यह जरूरी नहीं कि वह व्यक्ति मर्यादापुरुषोत्त ही होगा ।

Answered by bindidevi002
3

Explanation:

लेकिन क्या वास्तव में नाम से कोई फर्क पड़ेगा? हाल में आई दो किताबों में इस विचार पर शोध किया गया है.

बच्चे का नाम चुनना जटिल काम है. नाम रखते वक्त ये बातें भी सोची जाती हैं कि नाम न केवल उपनाम के साथ जोड़कर बोलने पर अच्छी आवाज़ आनी चाहिए बल्कि अगर भविष्य में कोई नाम को बिगाड़कर भी बोले तो क्या बोल सकता है. यानी नाम से जुड़े हर अच्छे-बुरे पहलू पर गौर किया जाता है.

जब डाल्टन कॉनली और उनकी पत्नी एलेन ने नाम चुनने की सुखद लेकिन थोड़ी कठिन प्रक्रिया लगभग आधी पूरी कर ली थी जब उनकी बच्ची का जन्म तय वक्त से दो महीने पहले ही हो गया.

न्यूयॉर्क में रहने वाले कॉनली कहते हैं, "हमने कुछ ई अक्षर वाले नामों में अपने चयन को सीमित कर दिया था लेकिन हम अंततः फ़ैसला नहीं कर पाए."

तब हमारे मन में एक विचार आया कि हम उसके नाम का पहला अक्षर तय करते हैं और जब वह बड़ी होगी तब वह ख़ुद ही तय करेगी कि आगे क्या लिखना है."

Similar questions