गुण सिंधु भारतेंदु जी के किस नाटक का प्रमुख पात्र हैं
Answers
Answered by
0
➲ ‘विद्यासुंदर’ नाटक के।
✎... ‘गुणसिंधु’ भारतेंदु जी के ‘विद्यासुंदर’ नाटक का पात्र है। ‘विद्या सुंदर’ नाटक भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखा गया एक ऐसा नाटक था जो उन्होंने दूसरे महान साहित्यकारों की कृतियों के आधार पर तैयार किया था, यह एक अनूदित नाटक था। भारतेंदु हरिश्चंद्र ने विद्या सुंदर, रत्नावली, पाखंड विडंबन, धनंजय विजय, कर्पूर मंजरी, मुद्राराक्षस और दुर्लभ बंधु जैसे अनेक नाटक लिखे जो दूसरे महान साहित्यकारों की कृति पर आधारित थे। भारतेंदु हरिश्चंद्र के मौलिक नाटक में से भारत जननी, सत्य हरिश्चंद्र, श्रीचंद्रावली नाटिका, वैदिक हिंसा-हिंसा न भवति, भारत दुर्दशा, नील देवी, अंधेरे नगरी, सती प्रथा, प्रेम जोगनी के नाम प्रमुख हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions