Math, asked by maahira17, 9 months ago

गुणनखंड के पेड़ को देखें । अब क्या तुम इस तरह का एक और पेड़ बना सकते हो?
* तुम 24 का गुणनखंड पेड़ कितने तरीकों से बना सकते हो? उनमें से तीन को नीचे बनाओ।
* दूसरी संख्याओं के लिए भी गुणनखंड पेड़ बनाने की कोशिश करो।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
5

हां, हम इस तरह का एक और गुणनखंड पेड़ बना सकते हैं।

18 के गुणनखंड के लिए एक और पेड़ नीचे चित्र में दर्शाया गया है।  

* 24 का गुणनखंड के लिए अलग-अलग गुणनखंड पेड़ नीचे चित्र में दिखाए गए हैं।

* दूसरी संख्याओं के लिए भी गुणनखंड पेड़ बनाने की कोशिश छात्र स्वयं करें ।

छात्र 20, 36 और 48 के गुणनखंड पेड़ बना सकते हैं।

explanation:

  • जब हम किसी भी दो या अधिक संख्याओं को गुणा करते हैं, तो हमें एक गुणनफल मिलता है। फिर प्रत्येक संख्या उस गुणनफल का एक गुणनखंड है।
  • प्रत्येक गणना संख्या स्वयं का एक गुणनखंड है।
  • 1 हर संख्या का एक गुणनखंड है।
  • एक गिनती संख्या का एक गुणनखंड उस संख्या से कम या बराबर होता है।

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मैं तेरा गुणनखंड, गुणज तू मेरा) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15827177#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

25 के गुणनखंड को लाल गोले में और 35 के गुणनखंड को नीले गोले में लिखो।

तुमने, दोनों गोलों में आने वाले भाग (बैंगनी) में कौन-कौन से गुणनखंड लिखे हैं? ये 25 और 35 के साझा गुणनखंड हैं।

अब तुम 40 के गुणनखंड को लाल गोले में और 60 के गुणनखंड को नीले गोले में लिखो।

https://brainly.in/question/15835234#

इधर दिए गए गुणा के चार्ट को भरो।

* 10 के गुणनखंड कौन से हैं? ____ 10

क्या तुम इसे इस चार्ट से कर सकते हो? 5X2

* 36 के गुणनखंड कौन से हैं? _____ ____

* इस गुणा के चार्ट से 36 के सभी गुणनखंड ढूँढ़ो।

* ऐसी सबसे बड़ी संख्या कौन सी है जिसके गुणनखंड तुम इस चार्ट से मालूम कर सकते हो?

* उससे बड़ी संख्याओं के लिए तुम क्या कर सकते हो?

https://brainly.in/question/15834835#

Attachments:
Answered by shwetsingh20
5

Answer:

H=I2RT

JOULES LAW OF HEATING BRO....

MARK AS BRAINLIEST....

Similar questions