ग... और अचानक बादल घिर आए इस विषय पर अपने मित्र के साथ हुई बातचीत को 80 से 100 सब्दों से संवाद के रूप में लिखिए।
Answers
Explanation:
प्रश्न 1: आसीमोव की कहानी 2155 यानी भविष्य में आने वाले समय के बारे में है। फिर भी कहानी में ‘थे’ का इस्तेमाल हुआ है जो बीते समय के बारे में बताता है। ऐसा क्यों है?
उत्तर : ऐसा लिखने का कारण है कि कहानी बेशक भविष्य की हो। परन्तु इसमें वर्तमान समय दिखाया गया है। वहाँ के बच्चे आज के समय के बारे में बात कर रहे हैं, जो बीत गया है। इसलिए इसमें बीते समय को दर्शाने वाले क्रिया शब्द ‘थे’ का प्रयोग किया गया है।
प्रश्न 2:
(क) ‘जब मुझे बहुत डर लगा था……’ ‘मैं जब छोटा था……’ इस शीर्षक से जुड़े किसी अनुभव का वर्णन करो।
उत्तर : (क) ‘जब मुझे बहुत डर लगा था……’ ‘मैं जब छोटा था……’
उस समय की बात है, जब मैं बहुत छोटा था। बारिश का समय था। आकाश में काले बादल छाए हुए थे। मैं बाहर खेल रहा था। बादलों में गड़गड़ाहट हो रही थी। अचानक उसी समय एक भयंकर गर्जना ने मेरा दिल दहला दिया। उस आवाज़ को सुनकर मैं बहुत डर गया। डर के मारे मैं काँप रहा था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूँ। माँ ने भी वह आवाज़ सुनी थी। वह मुझे देखने घर से निकल आईं। मेरी हालत देखकर माँ भी घबरा गई। माँ मुझे जल्दी घर के अंदर ले गई। माँ ने बताया कि बारिश के दिनों में अकसर बिजली गिरती है। उस दिन के बाद में कभी बारिश में घर से बाहर नहीं निकला।
Answer:
और अचानक बादल घिर आए इस विषय पर अपने मित्र के साथ हुई बातचीत को
Explanation:
हल्की बारिश से बदला मौसम का मिजाज
बस्ती। अचानक बदली हवाओं के रुख के चलते शनिवार रात मौसम बदल गया। आसमान में घने बादल घिर आए। रविवार सुबह तेज पुरवाई के साथ हल्की बारिश हुई जिससे एक बार फिर जिले में मौसम का मिजाज बदल गया।
हालांकि दोपहर दो बजे के बाद फिर से तेज धूप निकल आई। इस बीच अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आगामी 48 घंटे के बीच फिर हल्की बारिश हो सकती है।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विज्ञानी डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि सोमवार को हल्के बादल छाए रहने और मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पछुआ चलने के आसार हैं मगर बीच-बीच में पुरवाई भी चल सकती है।
पिछले शनिवार को भी इसी तरह हवाओं के दिशा परिवर्तन के बाद बादल छाए थे। रविवार व सोमवार को आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई जिससे गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली। हालांकि, कमजोर बारिश ने किसानों को निराश किया और वे खेती के कार्य को गति नहीं दे सके। बावजूद इसके तीन-चार दिन मौसम काफी खुशगवार रहा। मगर बृहस्पतिवार को हवा की गति में फिर परिवर्तन हुआ। जिसका असर शुक्रवार व शनिवार को महसूस किया जाने लगा था। लेकिन, शनिवार रात में फिर से हवाओं ने बादलों का साथ दिया और बारिश हुई। किसानों का कहना है कि यह बारिश गन्ने की फसल और नर्सरी डालने के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। उधर, शहर के आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की भी समस्या आई।
आठ दिन बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं
बस्ती। बीते हफ्ते सोमवार को तेज हवा व बरसात के कारण जिले भर में करीब तीन सौ बिजली खंभे टूटे थे। तमाम गांवों में अभी भी बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई है। विद्युत वितरण खंड हर्रैया में रविवार देर शाम तक करीब चार दर्जन गांवों के सैकड़ों घरों में आपूर्ति नहीं मिली। अधिशासी अभियंता हर्रैया अमित कुमार ने बताया कि खराब मौसम में टूटे खंभे और क्षतिग्रस्त लाइनों का सर्वे कर सूची तहसील को भेज दी गई है। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद लाइन ठीक करने की कार्रवाई शुरू हो पाएगी। मौसम की खराबी का खामियाजा महादेवा मुंडेरवा के उपभोक्ता भी भुगत रहे हैं। महादेवा के पास मार्ग पर तीन खंभा टूटकर गिरने से बिजली आपूर्ति करीब आठ दिनों से बाधित है।
और अचानक बादल घिर आए इस विषय पर अपने मित्र के साथ हुई बातचीत को 80 से 100 सब्दों से संवाद के रूप में लिखिए।
https://brainly.in/question/42962088
मित्र के साथ अपने किसी साहसिक कारनामे पर हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
https://brainly.in/question/6857202
#SPJ2