गोपी कानों में उंगली क्यों रखना चाहती है
Answers
गोपी कानों में उंगली क्यों रखना चाहती है?
गोपियां कानों में उंगलियां इसलिए डाले रखना चाहती हैं, क्योंकि श्री कृष्ण की मुरली की धुन अति मधुर और मनमोहक है। इसलिए जब श्री कृष्ण मंद-मंद स्वर में अपनी मुरली की मधुर ध्वनि बजाएं और ऊँची ऊँची आटारियों पर चढ़कर गोधन का मधुर गान गायें तो श्रीकृष्ण की मधुर मुरली का स्वर गोपियों के कानों में ना पड़े।
गोपियां इस मधुर मुरली के मधुर स्वर के प्रभाव में आकर श्री कृष्ण के वश में ना हो जाएं इसलिए गोपियां श्री कृष्ण की मुरली की मादक और मधुर धन से स्वयं को वशीभूत होने से बचाने के लिए कानों में उंगलियां डाले रखना चाहती हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14786578
गोपी ने कृष्णा के जन्मोत्सव और उनके सौंदर्य के व्यापक प्रभाव किन शब्दों में वर्णन किया है?
Answer:
गोपी कानों में उँगली इसलिए रखना चाहती है क्योंकि जब कृष्ण मंद एवं मधुर स्वर में मुरली बजाएँ तथा ऊँची अटारियों पर चढ़कर गोधन गाएँ तो उनका मधुर स्वर उसके कानों में न पड़े तथा गोपी इस स्वर के प्रभाव में आकर कृष्ण के वश में न हो सके।
आशा है आपको इससे मदत मिलेगी।