Hindi, asked by neeteshkushwaha9165, 9 months ago

गोपाल के गले में पड़ी गुंजों की माला की तुलना किससे की गई है ?​

Answers

Answered by manzurullaskar
15

Answer:

गोपाल के गले में पड़ी गुंजों की माला की तुलना दावानल की ज्वाला से की गई है।

Answered by franktheruler
0

गोपाल के गले में पड़ी हुई माला की तुलना दावनाल की ज्वाला से की गई है।

  • पूछा गया प्रश्न " प्रेम और सौंदर्य " कविता से लिया गया है। जुड़कर कवि है बिहारी जी।
  • बिहारी जी इस वृतांत के संदर्भ में कहते है कि नायिका अपनी सहेली से कहती है कि श्री कृष्ण के हृदय पर पड़ी हुई गूंजों की माला मुझे ऐसी लगती है जैसे कि उस कुंज में मुझे न पाकर इन्हे बहुत दुख हुए है तथा उन्हें दुख रूपी दावानल सहना पड़ा जिसकी ज्वाला बाहर निकल रही है। इस ज्वाला को देखकर मेरी आंखें तप रही है।
  • कवि बिहारी श्री कृष्ण के सौंदर्य का वर्णन करते हुए कहते है कि श्री कृष्ण के श्याम वर्ण वाले शरीर पर पीले कपड़े ऐसे प्रतीत हो गरहे है जैसे पीला वस्त्र ओढ़ने से नीलमणि के पर्वत पर प्रातकाल की धूप पड़ रही हो।

#SPJ3

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/10902680

https://brainly.in/question/32712926

Similar questions