Hindi, asked by kamalkumar2690514, 9 months ago

गोपाल प्रसाद m.a. से बेहतर किसे मानते हैं क्यों

Answers

Answered by shishir303
1

¿ गोपाल प्रसाद m.a. (एम ए) से बेहतर किसे मानते हैं और क्यों ?

✎... गोपाल प्रसाद एम. ए. से बेहतर अपने जमाने की मैट्रिक की पढ़ाई को मानते हैं। गोपाल प्रसाद कहते हैं कि हमारे जमाने की पढ़ाई की बात ही दूसरी थी। पढ़ाई का यह हाल था कि एक बार कुर्सी पर बैठे तो 12 घंटे की सिटिंग हो जाती थी। उस जमाने का मैट्रिक भी अंग्रेजी लिखता था। उस जमाने का मेट्रिक पास भी अंग्रेजी लिखता था और फर्राटेदार अंग्रेजी बोल भी लेता था। आजकल के जमाने के एम. ए. वाले हमारे जमाने के मैट्रिक पास का मुकाबला नहीं कर सकते।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

रीढ़ की हड्डी पाठ के आधार पर उमा की मां प्रेमा किस समाज का प्रतिनिधित्व कर रही थी?  

https://brainly.in/question/20649509

शंकर के पिता (गोपालप्रसाद) पेशे से डाॅक्टर थे या नही ? क्लास-9 रीढ़ की हड्डी ।  

https://brainly.in/question/23879351  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions