Hindi, asked by manojkumarbaghel1990, 8 months ago

गोपाल प्रसाद विवाह को बिजनेस मानते हैं और रामस्वरूप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा छुपाते हैं क्या आप मानते हैं कि दोनों ही समान रूप से अपराधी हैं अपने विचार लिखें

Answers

Answered by Diiikshu
23

गोपाल प्रसाद विवाह को बिज़नेस मानते हैं। बिजनेस का अर्थ होता है व्यापार । व्यापार में निर्जीव वस्तुओं को खरीदा और बेचा जाता है। विवाह में किसी निर्जीव वस्तु का खरीदना और बेचना नहीं होता है।अतः उनके द्वारा विवाह जैसे पवित्र बंधन को बिज़नेस कहना बिल्कुल गलत है।

दूसरी और रामस्वरूप गोपाल प्रसाद के पुत्र के साथ अपनी बेटी उमा का रिश्ता जोड़ने के लिए अपनी बेटी की शिक्षा को छुपाते हैं। गोपाल प्रसाद अपने बेटे के लिए कम पढ़ी-लिखी लड़की चाहते हैं इसलिए रामस्वरूप अपनी बेटी की शिक्षा मैट्रिक तक बताकर  जैसे-तैसे इस रिश्ते को जोड़ने की कोशिश करते हैं। रामस्वरूप द्वारा अपनी बेटी की पसंद और नापसंद का ख्याल रखना और जबरदस्ती उसका विवाह करना भी ठीक नहीं है। अतः गोपाल प्रसाद और रामस्वरूप दोनों ही समान रूप से अपराधी है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by adwaith234
9

Explanation:

गोपाल प्रसाद एक बहुत बडे अपराधी है क्याकि उनके लिए रिश्ते और व्यक्तियो का कोई महत्व नही है। रामस्वरूप भी एक अपराधी है क्योंकि वे जमान - के दबाव मे आकर पाप कर रहे है l गोपाल प्रसाद को इस बात से कोई मतलब नही है कि उनके बेटे का वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा। रामस्वरूप किसी तरह से अपनी बेटी से पीछा छुड़ाना चाहते है ।

Similar questions