(ग) प्लास्टिस का ढकन पानी में डूबेगा या तैरेगा ? क्यों ?
Answers
Answered by
3
Answer:
float krega plastic ka dhakkan
Answered by
0
प्लास्टिक का ढक्कन पानी में तैरेगा।
पानी की सतह पर रखने पर कोई वस्तु तैरती या डूबती है ये इनके घनत्वों में अंतर के कारण होता है।
(1)यदि पानी की सतह पर रखी गई वस्तु का घनत्व पानी के घनत्व से कम होगा तो वह वस्तु तैरती रहेगी।
(2)यदि पानी की सतह पर रखी गई वस्तु का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक होगा तो वस्तु डूब जाएगी।
(3) यदि पानी की सतह पर रखी गई वस्तु का घनत्व पानी के घनत्व के बराबर होगा तो वस्तु बीचों बीच तैरती रहेगी।
प्लास्टिक की खाली बोतल तो पानी में तैरती है। पानी से पूरी भरी बोतल इसलिए डूब जाती होगी क्योंकि उसमें भरी हुई हवा पानी के कारण निकल गयी थी तथा बोतल ज्यादा भारी हो गई थी|
Similar questions