Hindi, asked by eshmviiib, 3 months ago

गोपी ने माता यशोदा से व्यंग्य में क्या कहा? class 8

Answers

Answered by ChikkukiAshee
8

Answer:

 \huge{ \underline{ \underline{ \color{red}{प्रश्न :-}}}}

गोपी ने माता यशोदा से व्यंग्य में क्या कहा?

\huge{ \underline{ \underline{ \color{red}{उत्तर :-}}}}

गोपी माता यशोदा से नाराज़ थी। वह माता यशोदा से कहती है कि तुम्हारा लाल कृष्ण बड़ा ही नटखट है। तुम उसे डांटती क्यों नहीं हो। वह प्रति दिन दोपहर को हम गोपियों के घर आता है और और ओखली पर चढ़कर छिंके की हांडी से माखन निकाल लेता है। वह खुद भी खाता है और सखाओं को भी खिलाता है। वह पूरे घर में माखन बिखेर देता है। तुम्हे पता है तुम्हारे नटखट कृष्ण के कारण गोरस की कितनी हानि होती है। परंतु इन सबके बावजूद तुम अपने लाल को डांटती नहीं।

गोपी ने माता यशोदा से व्यंग्य में यह भी कहा कि लगता है पूरे वृंदावन में एक मात्र तुमने ही अनोखा पुत्र जन्म दिया है।

आशा है यह आपकी सहायता करेगा...

 \huge{ \underline{ \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \: }}

Similar questions