Hindi, asked by 919957471072, 5 hours ago

(ग) पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है? (घ) 'जन्मभूमि स्वर्गदपि गरीयसी' - का अर्थ बड़ों से पूछकर लिखो और चर्चा करो कि कविता के शीर्षक के साथ इसकी समानता है या नहीं?​

Answers

Answered by shishir303
1

(ग) पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?

➲ पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार असम के ‘गुवहाटी’ शहर को कहा जाता है।

(घ) 'जन्मभूमि स्वर्गदपि गरीयसी' - का अर्थ बड़ों से पूछकर लिखो और चर्चा करो कि कविता के शीर्षक के साथ इसकी समानता है या नहीं?

➲ ‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’ इस पंक्ति अर्थ है, कि  इस संसार में जननी यानी माता तथा जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर हैं। यह दोनों जननी और जन्मभूमि लोगों का पालन पोषण और रक्षण करती हैं और उन्नति के पथ पर ले जाती हैं, अतः यह दोनों सम्माननीय है।

कविता के शीर्षक की साथ बिल्कुल इसकी समानता है, और दो मातृभूमि यानि देश की महिमा का बखान करती हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions