Physics, asked by shilpa9477, 1 year ago

गुप्त उष्मा क्या है ​

Answers

Answered by rajkumarprasad7599
3

उतर: आपके सवाल का जवाव यॉहां हैं|

वयाखया़:

जब कोई पदार्थ एक भौतिक अवस्था (जैसे ठोस) से दूसरी भौतिक अवस्था (जैसे द्रव) में परिवर्तित होता है तो एक नियत ताप पर उसे कुछ उष्मा प्रदान करनी पड़ती है या वह एक नियत ताप पर उष्मा प्रदान करता है। किसी पदार्थ की गुप्त उष्मा (latent heat), उष्मा की वह मात्रा है जो उसके इकाई मात्रा द्वारा अवस्था परिवर्तन (change of state) के समय अवषोषित की जाती है या मुक्त की जाती है। इसके अलावा पदार्थ जब अपनी कला (फेज) बदलते हैं तब भी गुप्त उष्मा के बराबर उष्मा का अदान/प्रदान करना पड़ता है।

हम आशा करते हैं कि यह आपके लिए सहायक रहेेगां

कृपया यह उतर सबसे अचछा उतर में सामिल कर दें


rajkumarprasad7599: I mean plz mark me brainliest
rajkumarprasad7599: Plz mark me brainliest:-) plz plz
Similar questions