गोपियों की कौन सी बात उन की मन में रह गई
Answers
Answered by
10
Answer:
गोपियां अपने हृदय की पीड़ा श्रीकृष्ण को सुनाना चाहती थीं लेकिन निर्गुण ज्ञान के संदेश को सुनकर वे कुछ न कर पाई। उन के वियोग से उत्पन्न पीड़ा संबंधी बात उन के मन में ही रह गई।
Answered by
3
गोपियों की स्वीकारोक्ति की उनके मन की अभिलाषाएं मन में रह गई
गोपियां अपने प्रेम को कृष्ण के सामने प्रकट नहीं कर सकी वो हमेशा कृष्ण के बारे में ही सोचती रही परन्तु कृष्ण स्वेम आने के बदले उधव को भेजे जिससे गोपिय को अच्छा नहीं लगा और वो सब मरियादा तौर कर उधवा से संवाद की।
Similar questions