गोपियों को कृष्ण से ऐसे कौन-से परिवर्तन दिखाई दिए जिनके कारण वे अपना मन वापस पा लेने की बात कहती हैं ?
Answers
Answered by
3
गोपियों को लगता है कि कृष्ण ने अब राजनीति सीख ली है उनके बुद्धि पहले से भी अधिक चतुर हो गई है पहले वह प्रेम का बदला प्रेम से चुकाते थे परंतु अब प्रेम की मर्यादा भूल कर योग का संदेश देने लगे हैं कृष्ण पहले दूसरों के कल्याण के लिए समर्पित रहते थे परंतु अब नहीं. श्री कृष्णा गोपियों से मिलने के बजाय योग के शिक्षा देने के लिए उधव को भेज दिए हैं श्रीकृष्ण के इस कदम से गोपियों के मन और भी आहत हुआ है कृष्ण में आए इन्हीं परिवर्तनों को देखकर गोपियां अपनों को श्री कृष्ण के अनुराग से वापस लेना चाहते हैं
Hope it helps you☺
Similar questions