गोपियों की विरहाग्नि और अधिक क्यों बढ़ गयी ?
1.कृष्ण से बिछुर कर |
2.योग सन्देश - को सुन कर|
3.राधा से बिछुर कर |
4.उद्धव से बिछुर कर
Answers
सही जवाब है...
2. योग सन्देश को सुनकर
► गोपियों की विरहाग्नि उद्धव द्वारा दिये गये योग सन्देश को सुनकर और बढ़ गयी।
स्पष्टीकरण:
गोपियों की विरहाग्नि उद्धव का योग संदेश सुनकर इसलिए बढ़ गई, क्योंकि कृष्ण के जाने के बाद गोपियां कृष्ण के विरह में तड़प रही थीं। उन्हें एक आशा थी कि कृष्ण वापस आएंगे और उनकी प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो जाएगी और कृष्ण मिलन की उनकी आस पूरी हो जाएगी। लेकिन जब कृष्ण ने अपने संदेशवाहक उद्धव जी के माध्यम से योग का संदेश भेजा तो गोपियों को आभास हो गया कि कृष्ण अब वापस नहीं आने वाले। उस पर प्रेम का मार्ग छोड़कर उद्धव जी द्वारा योग का संदेश देना भी गोपियों को गवारा नहीं हुआ। इन सब बातों ने गोपियों की विरह अग्नि को और बढ़ा दिया।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
सूरदास के पद उधो तुम तो हो अति बड़भागी सूरदास के किस अंग/सूरदास के किस भ्रमरगीत से लिए गए हैं?
https://brainly.in/question/11366622
═══════════════════════════════════════════
गोपियाँ श्री कृष्ण की बाँसुरी क्यों छिपा लेती है ? माँगें जाने पर उनकी क्या चेष्टाएँ होती हैं?
brainly.in/question/14562218
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
योग संदेश को सुन कर बड़ गई