गोपियों को योग की बातें कर्वी का ककरी सी क्यों लगती है
कक्षा दसवीं क्षितिज पाठ पहला
Answers
गोपियों ने उद्धव के योग को कड़वी ककड़ी इसलिए कहा क्योंकि उद्धव गोपियों के पास योग संदेश ले कर आए थे उस उद्देश्य में वह बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाए , उद्धव उनके पास अपने मन पर नियंत्रण रखने की सलाह लेकर पहुँचे हैं। संदेश सुन कर गोपियों को लगा की कृष्ण उनके पास कभी नहीं आएंगे | वह यह संदेश देकर उन्हें भटका रहे है और उनसे पीछा छुड़ाना चाहते है | इस भय से उन्हें यह सब उद्धव के योग को कड़वी ककड़ी कहने लगी |
Answer:
गोपियो को योग की बातें कर्वी करकरी के समान इसलिए लगी क्योंकि उन्हें यह योग साधना मे कोई दिलचस्पी नही थी । उन्हें तो बस कृष्णा के आने की प्रतीक्षा थी लेकिन जब वो गोपियो से मिलने नही आते और उद्धव को उनकी जगह गोपियो को संदेसा पहुँचते है तो गोपियो को अतन्यंत गुस्सा आता है और वो गुस्से मे उद्धव के बातो को अस्वीकार करते हुए उनके बातों को(योग की बातो को ) कर्वी ककड़ी के रूप मे दर्शाती है ।