गोपियों को योग का संदेश कैसा लग रहा था वह कृष्ण के बारे में क्या क्या कह रही थी
Answers
Answered by
39
Vish k samaan....
aur krishna ko dhoka dene wala bataya udhav se...
aur krishna ko dhoka dene wala bataya udhav se...
Answered by
22
विरह की अग्नि में घी समान |
Explanation:
- गोपियों को योग संदेश विरह की अग्नि में घी समान लग रहा था।
- गोपियां कृष्ण के जाने से विरह की अग्नि में जल रही थी ।
- वे हर क्षण कृष्ण का इंतजार कर रही थी लेकिन उनके बदले उद्धव गोपियों के पास आ गए।
- उद्धव ने गोपियों को सलाह दी कि वे अपने मन पर नियंत्रण रखें।
- इस प्रकार श्रीकृष्ण के बदले उद्धव के आने पर और उधर द्वारा मन पर नियंत्रण रखने की बात ने गोपियों विरहाग्नी में घी डालने का काम किया |
- गोपियां श्री कृष्ण के लिए बोल रही थी कि वह तो पहले से ही अति चतुर थे और अब राजनीति नामक ग्रंथ और पढ़ाए आए हैं।
ऐसे और प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें
मानवीय करुणा की दिव्य चमक’ पाठ के आधार पर फादर कामिल बुल्के की जो छवि उभरती है उसे अपने शब्दों में लिखिए|
brainly.in/question/2377094
Similar questions