Hindi, asked by rd7413696, 9 months ago

गोपियां कड़वी ककड़ी किसे कहती है ?

 ककड़ी को

 श्री कृष्ण को

 यशोदा को

 उधव द्वारा दिए गए योग

Answers

Answered by Anonymous
3

Explanation:

उत्तर: गोपियों को पता है कि उद्धव भी कृष्ण से असीम प्रेम करते हैं। वे तो बस उद्धव से इसलिए जलती हैं कि उद्धव कृष्ण के पास रहते हैं। कृष्ण के पास रहने के कारण उद्धव को शायद विदाई की वह पीड़ा नहीं झेलनी पड़ती जो गोपियों को झेलनी पड़ती है। उन्हें भाग्यवान कहकर गोपियाँ इसी बात की ओर इशारा कर रही हैं।

उद्धव के व्यवहार की तुलना किस किस से की गई है?

उत्तर: उद्धव की तुलना कमल के पत्ते तथा तेल चुपड़े गागर से की गई है। कमल का पत्त जल में रहकर भी गीला नहीं होता। तेल चुपड़े गागर पर पानी की एक भी बूँद ठहर नहीं पाती। गोपियों के अनुसार, उद्धव तो कृष्ण के समीप रह कर भी उनके प्रेम के दंश से वंचित हैं।

Answered by MrDefaulter
11

Answer:

उद्घव द्वारा किए गए योग को ।

कृपया हमें फॉलो करे भगवान आपका भला करेगा ।

Similar questions