Hindi, asked by anuraagfive, 11 months ago

गोपियों ने अपनी तुलना किससे की है?
Class 10 Surdas

Answers

Answered by shishir303
4

गोपियों ने अपनी तुलना चीटियों और हारिल पक्षी से की है।

गोपियां अपनी तुलना चीटियों के साथ करते हुए कहती हैं कि वह उन चीटियों की तरह हैं जो गुड़ की मिठास के मोहर में उस पर चिपक जाती हैं और फिर स्वयं को गुड़ से नहीं छुड़ा पाती और वहीं पर अपने प्राण त्याग देती हैं। हम भी उन चीटियों की तरह हैं, जो कृष्ण की भक्ति के मिठास के मोह में उनसे चिपक गए हैं और अब हम उन्हें छोड़ना नही चाहते चाहे हमारे प्राण क्यों न चले जाये। हम श्रीकृष्ण से स्वयं को अलग नहीं करना चाहती हैं। गोपियां स्वयं की तुलना हारिल पक्षी से करती हुई कहती हैं, जिस तरह हारिल पक्षी अपने पंजे में लकड़ी का तिनका पकड़े रहता है और उसे कभी नहीं छोड़ता, उसी तरह हमने भी श्रीकृष्ण को अपने हृदय में बसा रखा है, और अब हम उन्हें छोड़ना नहीं चाहते हैं। वे हमारे हृदय में बसे हुए हैं। इस तरह गोपियों ने विभिन्न तरह के प्रतीकों के माध्यम से स्वयं की तुलना करते हुये कृष्ण के भक्ति प्रति अपनी भक्ति का प्रदर्शन किया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

मरजादा न लही' के माध्यम से कौन-सी मर्यादा न रहने की बात की जा रही है?

https://brainly.in/question/15396315

.............................................................................................................................................

गोपियाँ श्री कृष्ण की बाँसुरी क्यों छिपा लेती है ? माँगें जाने पर उनकी क्या चेष्टाएँ होती हैं?  

brainly.in/question/14562218

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions