गोपियाँ ने भ्रमर के बहाने किस पर व्यंग्य बान छोड़े-
1 point
ऊधौ
कृष्ण
दोनो
किसी पर नहीं
Answers
Answered by
5
Explanation:
गोपियां ज्ञान मार्ग की बजाए प्रेम मार्ग को पसंद करती थी इस कारण उंहें उद्धव का शुष्क संदेश पसंद नहीं आया। तभी वहां एक भंवरा आ पहुंचा यहीं से भ्रमरगीत का प्रारंभ होता है। गोपियों ने भ्रमर के बहाने उद्धव पर व्यंग्य बाण छोड़े। दूसरे पद में गोपियों की स्वीकारोक्ति कि उनके मन की अभिलाषाए मन में ही रह गई।
Similar questions