Hindi, asked by samarthbadhe2366, 1 year ago

गोपियों ने किन किन उदाहरण के माध्यम से उदघ्व को उलाहने दिऐ है?

Answers

Answered by avdesh1
52
Answer this question
Attachments:
Answered by Anonymous
45

Answer:

गोपियों ने निम्नलिखित उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दिए हैं –

(1) कमल के पत्ते जो नदी के जल में रहते हुए भी जल के प्रभाव से मुक्त रहता है।

(2) जल के मध्य रखी तेल की मटकी, जिस पर पानी की एक बूँद भी टिक पाती।

(3) कड़वी ककड़ी जो खा ली जाए तो गले से नीचे नहीं उतरती।

(4) प्रेम रुपी नदी में पाँव डूबाकर भी उद्धव प्रभाव रहित हैं।

Similar questions