Hindi, asked by muskand589, 1 year ago

गोपियों ने किन-किन उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दिए हैं?​

Answers

Answered by kaashifhaider
81

गोपियों ने निन्मलिखित  उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दे रहीं हैं।

Explanation:

  1. गोपियाँ कहतीं हैं की वे उद्धव की तरह बुद्धिमान नहीं हैं हम भोली हैं , जो श्री कृष्ण  की तरफ़ वैसे ही आकर्षित होतीं हैं जैसे गुड़ को देखकर चींटियां खींची चली आतीं हैं।
  2. गोपियाँ कहतीं हैं जैसे हारिल चिडया अपनी लकड़ी को नहीं चोरतीं उसी तरह हम भी अपने श्री कृष्णा को नहीं छोड़ेगें।
  3. गोपियाँ कहतीं हैं उनको किसी और की बात सुन्ना कड़वी ककड़ी की तरह लगता है।
  4. गोपियाँ कहतीं है , हे उद्धव तुम्हारा योग का सन्देश हमारे लिए बिलकुल भी सही नहीं है।

श्री कृष्णा क गुरु कौन थे जानने के लिए  क्लिक करें।

https://brainly.in/question/7445291

Answered by eswarivelan
43

Answer:

Explanation:

गोपियों ने कई तरह से उद्धव को उलाहने दिये हैं। उदाहरण के लिए, वे उद्धव पर यह आक्षेप लगा रही हैं कि उद्धव तो श्याम के रंग से अनछुए ही रह गये हैं। एक अन्य पद में यह कहा गया है कि उद्धव तो योगी हो गए हैं जिनपर विरक्ति सवार है।

 

Similar questions