Hindi, asked by OfficialMRSmarty, 10 months ago

गोपियों ने किस मर्यादा की बात कही है और क्यों ? क्या कभी आपका भी धैर्य जवाब दे जाता है ऐसा क्यों होता है अनुमान लगाकर प्लीज अपने विचार से 80-100 शब्द में बताइए उत्तर सही बताना​

Answers

Answered by shishir303
19

‘मरजादा न लही’ के माध्यम से गोपियों ने श्री कृष्ण से प्रेम की मर्यादा ना रखने का उलाहना दिया है। जब श्री कृष्ण गोकुल छोड़कर मथुरा गए थे, तो वह गोपियों को वापस आने की बात कह कर गए थे। तब से गोपियां उनके प्रेम में, उनके विरह की आग में जल रही थीं। गोपियों ने अपनी मान-मर्यादा की परवाह ना की। समाज ने उन्हें बुरा भला कहा लेकिन उन्होंने श्री कृष्ण के प्रेम की खातिर सब कुछ सहा और जब श्री कृष्ण मथुरा चले गए तो वह बहुत समय तक वापस ना आए। बाद में उद्धव के माध्यम से गोपियों को प्रेम-साधना त्याग कर योग साधना अपनाने का संदेश भिजवाया। तब गोपियों को ऐसा लगा कि श्रीकृष्ण ने प्रेम की मर्यादा को नहीं निभाया। जिस तरह गोपियों ने उनके प्रति प्रेम का प्रदर्शन किया उसी तरह श्री कृष्ण को भी प्रेम के बदले प्रेम का ही प्रतिदान देना चाहिए था। लेकिन श्री कृष्ण ने गोपियों को प्रेम की जगह योग को अपनाने का संदेश भिजवाया। इस तरह गोपियों के अनुसार श्रीकृष्ण ने प्रेम की मर्यादा ना रखी। यही बात यहाँ पर कही जा रही है।

हाँ, जैसा गोपियों के साथ हुआ वैसा ही हमारे साथ होता तो हमारा भी धैर्य जवाब दे जाता। वैसे जीवन में हमारा भी धैर्य अक्सर जवाब दे जाता है। ऐसा इसलिये होता है क्योंकि अगर हम किसी से कोई आशा रखते हैं, और हमारी वो आशा पूरी नही होती तो हम इसके लिये तैयार नही होते, और हमारा धैर्य जवाब दे जाता है। ये मानवीय स्वभाव होता है कि वो किसी से कोई अपेक्षा रखता है, तो वो मन में ये सोच लेता है, कि उसकी अपेक्षा वो व्यक्ति पूरी करेगा ही। लेकिन व्यवहारिक रूप से ऐसा संभव नही है, किसी व्यक्ति से कोई अपेक्षा रखने पर हो सकता है, कि उस व्यक्ति की कोई मजबूरी हो जिस कारण वो हमारी पूरी न कर पाये। लेकिन हम अपने मन पहले से ही पूर्वाग्रह बना लिया था, कि हमारी अपेक्षा पूरी होनी है, परन्तु पूरा न होने पर हमारा धैर्य जवाब दे जाता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

गोपियाँ श्री कृष्ण की बाँसुरी क्यों छिपा लेती है ? माँगें जाने पर उनकी क्या चेष्टाएँ होती हैं?  

https://brainly.in/question/14562218

═══════════════════════════════════════════

कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को गोपियों ने किस प्रकार अभिव्यक्त किया है ?

https://brainly.in/question/15396309

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by saarthak366
0

Answer:

प्रेम की यही मर्यादा है कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों प्रेम को निभाएँ। वे प्रेम की सच्ची भावना को समझें और उसकी मर्यादा की रक्षा करें। परंतु कृष्ण ने गोपियों से प्रेम निभाने की बजाय उनके लिए नीरस योग-संदेश भेज दिया, जो कि एक छलावा था, भटकाव था। इसी छल को गोपियों ने मर्यादा का उल्लंघन कहा है।

Explanation:

very best

Similar questions