Hindi, asked by ramchalyadav1234, 10 months ago

गोपियों ने श्रीकृष्ण को अपने हृदय में किस प्रकार बसाया हुआ है?​

Answers

Answered by bhatiamona
1

गोपियों ने श्रीकृष्ण को अपने हृदय में किस प्रकार बसाया हुआ है?​

उत्तर : गोपियों ने श्रीकृष्ण को अपने हृदय में मन, वचन और कर्म की तरह बसाया हुआ जिस प्रकार हारिल पक्षी अपने पैरों में दबाई लकड़ी को नहीं छोड़ता है। जिस प्रकार चींटियाँ गुड़ के साथ चिपकी रहती है | गोपियां किसी भी दिशा में अपना हृदय श्रीकृष्ण से नहीं छोड़ना चाहती | गोपियों का मन तो कृष्ण के प्रेम में हमेशा से अचल है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/18096314

प्रश्न 1- गोपियों ने श्रीकृष्ण को अपने हृदय में किस प्रकार बसाया हुआ है?

प्रश्न 2- गोपियां योग रूपी बीमारी किन्हे सौ प देना चाहती हैं और क्यों?

Similar questions