गोपियों ने उद्धव से योग को शिक्षा कैसे लोगों को देने की बात कही है।
Answers
Answered by
19
उत्तर :-
गोपियों ने उद्धव से योग को शिक्षा ऐसे लोगों को देने की बात कही है जिनका मन चंचल हो या जिसके मन में चकरी हो। गोपियाँ कहती हैं कि योग की शिक्षा ऐसे लोगों को देनी चाहिए जिनका मन एक जगह पर स्थिर नहीं रहता। गोपियाँ कहती हैं कि उनका मन कृष्ण की भक्ति में स्थिर हो चुका है इसलिए उन्हें योग की शिक्षा की आवश्यकता नहीं है।
Answered by
0
हमसे एक प्रश्न 'गोपियों ने उद्धव से योग को शिक्षा कैसे लोगों को देने की बात कही है।' पूछा जाता है जिसका उत्तर हमें देना चाहिए I
- श्रीकृष्ण गोपिया को छोड़कर मथुरा चले गए हैं I
- वह वापस आना चाहता है लेकिन अपने कर्तव्य के कारण वह वापस नहीं आ सकताI
- तो श्री कृष्ण ने गोपियां समझाने के लिए उद्धव को भेजा i
- उद्धव गोपिया को यह सिखाने की बहुत कोशिश करता है कि वे जो चाहते हैं वह नहीं हो सकता I
- गोपियों तब उद्धव से योग को शिक्षा ऐसे लोगों को देने की बात कही है जिनका मन चंचल हो i
- गोपियाँ कहती हैं कि योग की शिक्षा उन लोगों को देनी चाहिए जिनका मन एक जगह पर स्थिर नहीं रहता।
- गोपियाँ कहती हैं कि उनका मन कृष्ण की भक्ति और प्यार में स्थिर हो चुका हैI इसलिए उन्हें योग की शिक्षा की आवश्यकता नहीं है।
PROJECT CODE:#SPJ3
Similar questions