गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में क्या व्यंग्य निहित है?
Answers
Answered by
4
Answer:
गोपिया उध्दव से कहती है तुम बडे भाग्यवान हो कि तुमहे कृष्ण के साथ रहने का मौका मिला है
Answered by
4
उत्तर:-
गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में यह व्यंग निहित है कि उद्धव वास्तव में भाग्यवान ना होकर अति भाग्यहीन है । श्री कृष्ण रूपी सौंदर्य तथा प्रेम रस के सागर के सानिध्य में रहते हुए भी उस असीम आनंद से वंचित है । वे प्रेम बंधन में बंधने एवं मन के प्रेम में अनुरक्त होने की सुखद अनुभूति से पूर्णतया अपरिचित है ।
Similar questions