गोपियों द्वारा उधम को भाग्यवान कहने में क्या व्यंग्य निहित है।
Class - 10
Answers
Answered by
2
Answer:
••• गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में यह व्यंग्य निहित है कि उद्धव वास्तव में भाग्यवान न होकर अति भाग्यहीन हैं। वे श्री कृष्ण के सानिध्य में रहते हुए भी वे श्री कृष्ण के प्रेम से सर्वथा मुक्त रहे। ... वे प्रेम बंधन में बँधने एवं मन के प्रेम में अनुरक्त होने की सुखद अनुभूति से पूर्णतया अपरिचित हैं। >>>
Hope It's is right answer:)✍️
Please FOLLOW ME .
Mark as Branillist answer !!!!!
Answered by
13
गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान के आने में वक्रो कित है।वे दिखने ने में प्रशंसा कर रहे हैं किंतु वास्तव में कहना चाह रही हैं कि तुम बड़े अभागी हो यह प्रेम का अनुभव नहीं कर सके।
ना किसी के हो सके , ना किसी को अपना बना सके। तुमने प्रेम का आनंद जाना ही नहीं है। यह तुम्हारा दुर्भाग्य है।
Similar questions