Hindi, asked by gamersclan82, 9 months ago

गोपियां उद्धव जी को क्या कहकर संबोधित करती हैं क्लास 10th hindi​

Answers

Answered by gsjsjh59
1

Answer:

गोपिया उद्धव जी को राधा जी के पास ले जाते है प्यार दिखाने के लिए

Answered by Sauron
5

Explanation:

प्रस्तुत पद का निर्माण सूरदास द्वारा किया गया है। सूरदास जो अपने पदों मैं कृष्ण भक्ति तथा कृष्ण लीला का चित्रण सदैव करते हैं। इस पद के द्वारा उन्होंने गोपीयो के मन में बसी कृष्ण भक्ति कृष्ण के प्रति निस्वार्थ प्रेम को प्रस्तुत किया गया है।

इन पदों में उद्धव गोपियों को समझाने का प्रयास करते हैं, उद्धव कृष्ण द्वारा भेजे गए संदेश को लेकर गोपियों तक पहुंचाने का काम करता है परंतु प्रेम संदेश ना भेज कर इस योग संदेश से गोपिया अधिक दुखी होती है।

गोपिया उद्धव से कहती है, उद्धव जो कृष्ण के समीप रहते हैं वे कमल के पत्ते की तरह जो पानी के भीतर होकर भी गीले नहीं होते ।या उस गागर की तरह जो तेल से चुपड़ी हुई हो जिसमें पानी की एक बूंद तक नहीं ठहरती वैसे ही कृष्ण के इतने समीप होकर भी कृष्ण प्रेम का उद्धव पर कोई असर नहीं होता

कृष्ण के विरह में गोपियों की अश्रु धारा सदैव बहती रहती है ‌। कृष्ण जो बदल गए हैं प्रेम संदेश भेजने के बजाय योग संदेश भेज रहे हैं उस पर गोपियों का कहना है कृष्ण एक राजनीतिज्ञ हो गए है। जो स्वयं न आकर उन्होंने संदेश भेज दिया है। उससे उन्हें लगता है कि कृष्ण उन पर अन्याय कर रहे हैं जबकि कोई भी राजा अपनी प्रजा को त्रस्त नहीं करता।

Similar questions