Hindi, asked by neeharikameenu, 8 months ago

गोपियाँ योग संदेश किन्हें सौंपने के लिए कहती हैं?

Answers

Answered by manishanavariya
10

Answer:

hey dear friend

Explanation:

गोपियों ने उद्धव से योग की शिक्षा ऐसे लोगों को देने की बात कही है जिनका मन चंचल है और इधर-उधर भटकता है। उद्धव अपने योग के संदेश  में मन की एकाग्रता का उपदेश देतें हैं, परन्तु गोपियों का मन तो कृष्ण के अनन्य प्रेम में पहले से ही एकाग्र है। इस प्रकार योग-साधना का उपदेश उनके लिए निरर्थक है। योग की आवश्यकता तो उन्हें है जिनका मन स्थिर नहीं हो पाता, इसीलिये गोपियाँ चंचल मन वाले लोगों को योग का उपदेश देने की बात कहती हैं।

plzz mark me brainliest and follow me dear friend

Similar questions