Hindi, asked by sanyabadnakar8630, 1 year ago

गोपनीय शब्द का प्रत्यय मल्शब्द अलग करे

Answers

Answered by bhatiamona
15

प्रश्न में दिये गये शब्द गोपनीय का प्रत्यय इस प्रकार होगा...

गोपनीय = गोप + अनीय (प्रत्यय)

इसमें अनीय प्रत्यय प्रयुक्त हुआ है।

जैसे कि कुछ अन्य उदाहरण..

माननीय = मान + अनीय

पठनीय = पठ + अनीय

निंदनीय = निंदा + अनीय

‘प्रत्यय’ वे शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है। अंग्रेजी में प्रत्यय को सफिक्स (Suffix) कहते हैं।

Answered by anandubey39
3

Answer:

निंदनीय 'में प्रत्यय है

Similar questions