Hindi, asked by neerajyadavrampura40, 2 months ago


ग- परषुराम के केोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने के लिए कौन कौन से तर्क दिए?
घ- लक्ष्मण और परषुराम के संवाद का जो अब आपको सबसे अच्छा लगा उसे अपने शब्दों में संवाद शैली
मे लिखिए।​

Answers

Answered by AradhanaBai
1

Answer:

परशुराम के क्रोध करने पर राम और लक्ष्मण की जो प्रतिक्रियाएँ हुईं उनके आधार पर दोनों के स्वभाव की विशेषताएँ अपने शब्दों में लिखिए।

उत्तर: इस प्रसंग में लक्ष्मण ने परशुराम का घोर विरोध किया है लेकिन अधिकतर व्यंग्य के अंदाज में। इससे लगता है कि लक्ष्मण बड़े ही उग्र स्वभाव के व्यक्ति हैं। वहीं दूसरी ओर, राम ने बड़ी शाँत मुद्रा में इस वार्तालाप को होते हुए देखा है। इससे पता चलता है कि राम शाँत स्वभाव के व्यक्ति हैं। जहाँ पर लक्ष्मण क्रोध का जवाब क्रोध से देते हैं, वहीं पर राम क्रोध का जवाब भी मंद मुसकान से देते हैं।

Answered by Misspunjaban07
0

Answer:

लक्ष्मण ने धनुष टूट जाने की अनेकों तर्क दें जब वह परशुराम उनसे पूछते हैं कि है धनुष किसने तोड़ा तो लक्ष्मण बोलते हैं कि यह धनुष किसी आपके भक्त तोड़ा है और दूसरी बार जब लक्ष्मण बोलते हैं कि हमने बचपन में अनेक धनुष तोड़े थे तब आप गुस्सा नहीं हुए परंतु हमने एक और धनुष तोड़ दिया तो आप इतना गुस्सा क्यों हो रहे हैं

hope it's helpful to you

Similar questions