History, asked by nirmalskater3501, 1 year ago

गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे ?
(A) बाबर के
(B) शाहजहाँ के
(C) अकबर के
(D) जहाँगीर के

Answers

Answered by rohit64340
1

answer-(C) गुरु अर्जुन देव अकबर के समकालीन थे।

Answered by KrystaCort
0

जहाँगीर के |

Explanation:

  • गुरु अर्जन देव जी सिखों के दस गुरुओं में से पाँचवें थे, जो गुरु राम दास जी के नक्शेकदम पर चलते हुए 16 सितंबर, 1581 को गुरु बने। उनका जन्म गोइंदवल, पंजाब में हुआ था। वह गुरु राम दास के सबसे छोटे बेटे और गुरु अमर दास की बेटी बीबी भानी थीं।
  • गुरु अर्जन को मुग़ल बादशाह जहाँगीर के आदेश के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए कहा गया। उसने इनकार कर दिया, 1606 सीई में यातना दी गई और उसे मार दिया गया।
  • ऐतिहासिक अभिलेख और सिख परंपरा स्पष्ट नहीं है कि गुरु अर्जन को डूबने से मृत्यु हुई थी या यातना के दौरान मृत्यु हो गई थी|  

और अधिक जानें:

Who was the fifth Guru of the Sikhs?

brainly.in/question/5555406

Similar questions