Social Sciences, asked by guptavikash5508, 7 days ago

गैर भुगतान कार्यों की सूची बनाइए​

Answers

Answered by Sohamtutorial
1

Answer:

सभी समाजों में, खासकर विकासशील देशों में आवश्यक लेकिन आमतौर पर गैर-भुगतान वाली गतिविधियों (जैसे – खाना पकाना, साफ-सफाई करना और अन्य घरेलू कामकाज, बच्चों की देखभाल करना, बीमार और वृद्ध लोगों की देखभाल करना, इसके साथ-साथ समुदाय आधारित गतिविधियों) को व्यापक तौर पर महिलाओं की जिम्मेदारी के रूप में ही देखा जाता है।

Explanation:

i hope IT will be helpful for you.

Answered by vikasbarman272
0

गैर भुगतान कार्य अधिकांशतः गरीब समुदायों और खासकर महिलाओं द्वारा ही करवाए जाते हैं I

गैर भुगतान कार्यों की सूची और विवरण निम्नलिखित हैं -

  1. कल्याणकारी कार्य : पिछड़े लोगों की सहायता करने के लिए और मानव कल्याण के लिए किए गए कार्यों का भुगतान कभी भी नहीं किया जाता है l
  2. सांस्कृतिक कार्य : सांस्कृतिक क्रियाएं जो मूल रूप से महिलाओं द्वारा ही किए जाते हैं I इनमें नृत्य ,नाटक, गीत आदि शामिल है जिसके लिए उन्हें भुगतान नहीं किया जाता l
  3. धार्मिक कार्य : कीर्तन , भजन ,जागरण , रामायण पाठ करना गैर भुगतान कार्य कहलाते हैं l
  4. घरेलू कार्य : घर की आवश्यकताओं के लिए किए गए कार्य जो अधिकांश तथा महिलाएं करती हैं I जैसे झाड़ू लगाना , घर की सफाई करना आदि l

For more questions

https://brainly.in/question/47953880

https://brainly.in/question/54986232

#SPJ3

Similar questions