Math, asked by happy4111h, 3 months ago

गैर चालू दायित्व किसे कहते हैं ​

Answers

Answered by bhatiamona
3

गैर चालू दायित्व से तात्पर्य ऐसे दायित्व से होता है, जिसका भुगतान एक लंबी अवधि के बाद किया जाता है। गैर चालू दायित्व के किसी भुगतान की अवधि एक वर्ष से ज्यादा हो सकती है।

उदाहरण के लिए किसी भी तरह का दीर्घकालिक ऋण या किसी भी तरह के ऋण पत्र आदि के दायित्व गैर चालू दायित्वों की श्रेणी में आते हैं।

व्याख्या :

दायित्व से आशय उस धन से होता है जो किसी व्यवसाय के संचालन के लिए अन्य किसी पक्ष को चुकाना पड़ता है। किसी भी व्यवसाय के संचालन के लिए धन की आवश्यकता होती है। जिसे व्यवसायी विभिन्न स्रोतों के माध्यम से प्राप्त करता है। यही देनदारी दायित्व कहलाती है जो उसे चुकानी है।

Similar questions