ग्रींडलैंड की अर्थव्यवस्था का उल्लेख कीजिये
Answers
Answer:
क्षेत्रफल के मामले में ग्रीनलैंड दुनिया का 12वां सबसे बड़ा देश है और ब्रिटेन से 10 गुना ज़्यादा बड़ा है. इसके 20 लाख वर्ग किमी. में चट्टान और बर्फ़ हैं.
ग्रीनलैंड की जनसंख्या सिर्फ़ 56 हज़ार है जो इंग्लैंड के लगभग एक शहर के बराबर है. यहां की 88 प्रतिशत जनसंख्या इनूएट की है और बाक़ी डेनिश (डेनमार्क की भाषा बोलने वाले) लोग रहते हैं.
पिछले कई सालों में अमरीकियों और डेनमार्क के लोगों ने ग्रीनलैंड और उसकी राजनधानी नूक में ज़्यादा पैसा नहीं लगाया है. वहां की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.
हर दिन यहां एक जगह पर कुछ लोग इकट्ठे होकर सामान बेचते हैं, जिससे कुछ नक़दी इकट्ठा होती है. यहां कपड़े, स्कूलबैग, केक, सूखी मछली और रेंडियर के सींग बिकते हैं.
Answer:
क्षेत्रफल के मामले में ग्रीनलैंड दुनिया का 12वां सबसे बड़ा देश है और ब्रिटेन से 10 गुना ज़्यादा बड़ा है. इसके 20 लाख वर्ग किमी. में चट्टान और बर्फ़ हैं.
ग्रीनलैंड की जनसंख्या सिर्फ़ 56 हज़ार है जो इंग्लैंड के लगभग एक शहर के बराबर है. यहां की 88 प्रतिशत जनसंख्या इनूएट की है और बाक़ी डेनिश (डेनमार्क की भाषा बोलने वाले) लोग रहते हैं.
पिछले कई सालों में अमरीकियों और डेनमार्क के लोगों ने ग्रीनलैंड और उसकी राजनधानी नूक में ज़्यादा पैसा नहीं लगाया है. वहां की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.
हर दिन यहां एक जगह पर कुछ लोग इकट्ठे होकर सामान बेचते हैं, जिससे कुछ नक़दी इकट्ठा होती है. यहां कपड़े, स्कूलबैग, केक, सूखी मछली और रेंडियर के सींग बिकते हैं.
क्या चीन पर शी जिनपिंग का कंट्रोल यूं ही बना रहेगा!
दुश्मनों से ख़ूनी जंग को तैयार है चीन: शी जिनपिंग
वर्तमान में आप सिर्फ़ छोटे विमानों में ही नूक जा सकते हैं. लेकिन, चार साल में यहां काफ़ी कुछ बदलने वाला है.
ग्रीनलैंड की सरकार ने तीन बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का फ़ैसला लिया है जहां पर बड़े यात्री विमान उतारे जा सकेंगे.
चीन इन एयरपोर्ट के कॉन्ट्रैक्ट पाने की कोशिश कर रहा है.
डेन्स और अमरीकियों का दबाव है कि ये कॉन्ट्रैक्ट चीन के हाथ में न जाएं. लेकिन, इसके बावजूद चीन ग्रीनलैंड में अपनी सक्रियता कम नहीं करने वाला है.
वहीं, अमरीका और डेनमार्क के लिए एक मुश्किल ये भी है कि ग्रीनलैंड में चीन को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है. जहां डेनिश लोगों को चीन की मौजूदगी से डर है वहीं, इनूएट इससे एक अच्छी शुरुआत मान रहे हैं.
ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने चीन को लेकर उनकी सरकार के नज़रिए पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री कूपैक क्लाइस्ट ने कहा कि यह ग्रीनलैंड के लिए अच्छा होगा.
डेनिश गठबंधन की सरकार मुख्य वेंस्ट्रॉ पार्टी के विदेश मामलों के प्रवक्ता माइकल ऑस्ट्रप यनसन ग्रीनलैंड में चीन की भागीदारी को लेकर साफ़तौर पर अपनी राय जाहिर करते हैं.
वह कहते हैं, ''हम अपने बगल में साम्यवादी तानशाही नहीं चाहते.''