गुरु ग्रंथ अपराध है कहने से खुशियों का क्या तात्पर्य था
Answers
गोपियों ने यहां उद्धव को कहा है कि - कृष्ण पहले ही बहुत चतुर थे और अब उन्होंने गुरु ग्रंथ पढ़ लिया है ( राजनीति सीख ली है ) ! गोपियां कृष्ण के योग संदेश से के बारे में यह कहती है !
pls follow me guys pls
Explanation:
बहुचर्चित डेरा सच्चा सौदा सिरसा और डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह अब नए विवादों में हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी कांड में पंजाब पुलिस की एसआईटी ने डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह को मुख्य साजिशकर्ता करार देते हुए उसे बाकायदा एफआईआर में नामजद किया है। साथ ही डेरे की राष्ट्रीय कमेटी के तीन प्रमुख सदस्यों हर्ष धूरी, संदीप बरेटा व प्रदीप कलेर को भी नामजद किया गया है। डेरा मुखी बलात्कार और हत्या के मामलों में हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में सख्त उम्र कैद की सजा काट रहा है।
एक अति संवेदनशील मामले में उस पर नया केस दर्ज करने वाली पंजाब पुलिस की एसआईटी टीम के प्रभारी डीआईजी रणबीर सिंह खटड़ा के अनुसार हरियाणा की जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गहन पूछताछ की जाएगी। इसका सीधा मतलब है कि डेरा मुखी एक और बेहद संवेदनशील तथा संगीन मामले में उलझेगा। लेकिन इस बार उसके साथ-साथ सूबे के कतिपय दिग्गज सियासतदान भी लपेटे में आएंगे। शिरोमणि अकाली दल के चंद बड़े नेताओं से गुरमीत राम रहीम की अंदरुनी नज़दीकियां हैं, जो कभी जगजाहिर थीं।
बलात्कार, हत्या और अन्य कई विवादास्पद मामलों में फंसने के बाद अकाली और भाजपा नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर उनसे दूरी बना ली लेकिन भीतर ही भीतर वे डेरा मुखी से जुड़े रहे। गुरमीत राम रहीम सिंह से अकाली-भाजपा गठबंधन का रिश्ता वस्तुतः ‘वोट का रिश्ता’ रहा है। वक्त-वक्त पर डेरा सच्चा सौदा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कभी कांग्रेस, कभी अकालियों तो कभी भाजपा का समर्थन करता रहा है। पंजाब और हरियाणा के कुछ विधानसभा हलकों में उसके अनुयायियों के वोट निर्णायक माने जाते हैं। जब तक डेरा सच्चा सौदा सिरसा और गुरमीत राम रहीम सिंह का जलवा कायम रहा तब तक हर सियासी पार्टी इस खुली कवायद में रही कि चुनावों के दौरान डेरा मुखी का खुला आशीर्वाद किसी भी तरह हासिल हो जाए।