गुरु घासीदास द्वारा दिए गए मुख्य उपदेश क्या थे
Answers
Answered by
0
✎... सतनामी पंथ के गुरु घासीदास द्वारा दिए गए मुख्य उपदेश इस प्रकार थे...
- गुरु घासीदास ने जीव हत्या नहीं करने और अहिंसा का पालन करने का उपदेश दिया था।
- गुरु घासीदास सदैव शाकाहार अपनाने पर जोर देते थे और उन्होंने मांसाहार का निषेध किया।
- गुरु घासीदासने चोरी, जुआ, शराब जैसे व्यसनों से सदा दूर रहने का उपदेश दिया था।
- गुरु घासीदास जाती-पाति के प्रपंच में नहीं पड़ने के बारे में कहते थे, उनके अनुसार सभी मनुष्य समान हैं।
- गुरु घासीदास ने किसी भी तरह के व्यभिचार को न करने और वेश्यावृत्ति या परस्त्रीगमन जैसी आदतों को ना अपनाने की सीख दी थी।
- गुरु घासीदास ने मूर्तिपूजा न करने का उपदेश दिया और ईश्वर के निराकार रूप पर जोर दिया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions