गुरुकुल में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई पूरी होने पर एक दिन गुरूजी ने सभी छात्रो को मैदान में इकठ्ठा होने के लिए कहा
Answers
Answer:
गुरुकुल में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई पूरी होने पर एक दिन गुरूजी ने सभी छात्रो को मैदान में इकठ्ठा होने के लिए कहा , गुरु जी ने सभी छात्रों को मैदान में इकट्ठा होने के लिए कहा क्योंकि उस दिन बाद उन सभी को गुरु मंत्र देने वाले थे । जब छात्र गण अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तब उन्हें गुरुजी जीवन जीने का महत्व और जरिया बताते हैं उसके साथ साथ ही वह गुरु मंत्र भी देते हैं । उस दिन सभी छात्रों का आना अनिवार्य होता है । क्योंकि उस दिन उन छात्रों की विदाई भी होती है । गुरुकुल से जाने के बाद गुरु की बताई बातें का अनुसरण करना चाहिए । गुरुजी गुरुकुल में उन्हें सारी विद्या दे देते हैं कि यह संसार कैसे चलता है , तुम्हें संसार में क्या करना है ।
Explanation:
Answer:
गुरुकुल में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई पूरी होने पर एक दिन गुरूजी ने सभी छात्रो को मैदान में इकठ्ठा होने के लिए कहा , गुरु जी ने सभी छात्रों को मैदान में इकट्ठा होने के लिए कहा क्योंकि उस दिन बाद उन सभी को गुरु मंत्र देने वाले थे । जब छात्र गण अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तब उन्हें गुरुजी जीवन जीने का महत्व और जरिया बताते हैं उसके साथ साथ ही वह गुरु मंत्र भी देते हैं । उस दिन सभी छात्रों का आना अनिवार्य होता है । क्योंकि उस दिन उन छात्रों की विदाई भी होती है । गुरुकुल से जाने के बाद गुरु की बताई बातें का अनुसरण करना चाहिए । गुरुजी गुरुकुल में उन्हें सारी विद्या दे देते हैं कि यह संसार कैसे चलता है , तुम्हें संसार में क्या करना है ।